Join Us On WhatsApp
BISTRO57

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का तेजस्वी पर हमला

Dycm vijy singha ka tejasvi pr hmla

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का बयान


तेजस्वी द्वारा बिहार में अपराधी घटनाओं की बढ़ाने पर सवाल उठाने पर


यह लोग जंगल रास्ते गुंडाराज बिहार को बनाकर रखा था


जंगल राज को एनडीए के सरकार ने उखाड़ कर फेक दिया था


 जगली प्रवृत्ति के मानसिकता रखने वाले  लोगों को सुधार दिया था


मगर बीच-बीच में जंगल राज् के मानसिकता वाले लोगों ने अपने जंगली मानसिकता वाले लोगों को पोषित किया 


बीमारी जब शरीर में लगता है तो उसे दूर करने में जरूर समय लगता है


मगर इस समस्या का समाधान NDA जरूर करेगी


,,,,, 


बीजेपी के समीक्षा बैठक पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा


देश को कमजोर करने वाली शक्ति देश के सनातन पुत्रों को लड़ाने का काम किया है  इस चुनाव में


देश को कमजोर करने वाले देश के गद्दारों के साथ मिलकर जिन्होंने चुनाव लड़ा है


 संविधान को आरक्षण पर खतरा बताया है  इन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है


,,,,,, 


नीट की परीक्षा पर चल रहे विवाद पर विजय कुमार सिन्हा का बयान


न्यायालय इस पर मॉनिटरिंग कर रही है 


सरकार भी सजग है पूरी प्रदर्शित के साथ इस पर एक्शन होगा


,,,,,,,,, 


राजद के लोग को जनता का जनादेश प्राप्त नहीं है मगर चोर दरवाजे से सत्ता में वापस आने की कोशिश करते रहते हैं


झूठ का अपवाह और भ्रम फैलाकर सत्ता में वापस आने की कोशिश करते रहते हैं


जंगल राज्य से गुंडाराज में बिहार को तब्दील करने वाले को बिहार की सत्ता में कोई जगह नहीं मिलने वाली है

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp