Join Us On WhatsApp

गिरिराज सिंह का बयान

Giriraj Singh ka byan

गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना कहा  


तेजस्वी यादव घबराए हुए हैं नीतीश कुमार 2005 के रुतबा में है जंगल राज्य को आने नहीं देंगे। 


गिरिराज ने कहा  तेजस्वी यादव डरे हुए हैं उनके साथ कोई वोट नहीं है 

इधर हमारे साथ हमारे नेता नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार है, सम्राट चौधरी है, कुशवाहा अति पिछरे है  कुर्मी सभी भाजपा के साथ है सब बीजेपी के साथ है इसीलिए डरे हुए हैं।

 केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव को झूठ का सरदार कहा है. 


उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव ने एक नौकरी नहीं दिया झूठ बोल रहा है और वह झूठ का सरदार है पांच-पांच विभाग लेकर  कितने लोगों को से नौकरी दिया यह बताएं. 


उन्होंने कहा कि वह झूठा शो कर सकता है और जंगल राज का शो कर सकता है ,अपहरण शो कर सकता है।


गिरिराज सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद पूरा गांधी परिवार यहां से भाग जाएगा क्योंकि उनके पास वोट नहीं है 


जनता का सपोर्ट नहीं है वोट जनता का सपोर्ट नहीं रहेगा तो  भारत में क्या करेगा और भारत से इन लोगों को कोई प्रेम नहीं है



तेजस्वी यादव के उसे बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि nda  चुनाव हार गई है और हम अकेले काफी है 


उन्होंने कहा कि एक एक तीतहिया  था वह आता है तीती करके चला जाता है 


उन्होंने कहा कि उनके पास जनता नहीं है हमारे पास नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा है सभी कुर्मी अति पिछरा सभी लोगों का वोट हमें मिल.


प्रियंका गांधी के बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री पांच पांच बार कपड़े बदलते हैं उनका कपड़ा उजला ही रहता है काम क्या करते हैं 


इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि वह रानी के  पेट से पैदा हुई लड़की है हम महिलाओं पर कटाक्ष नहीं करते लेकिन एक वैसा व्यक्ति जो पिछरे समाज से आता है वह अच्छा कपड़ा पहना है तो उन्हें अच्छा नहीं लगता

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp