Join Us On WhatsApp

शादी की सालगिरह के दिन हेमंत सोरेन की कोर्ट में पेशी, एक्स पर किया इमोशनल पोस्ट

Hemant Soren appears in court on wedding anniversary, makes

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया था. जिसके बाद आज उनकी पीएमएलए कोर्ट में पेशी है. इसके अलावे आज का दिन हेमंत सोरेन के लिए बेहद खास है और ऐसा इसलिए क्योंकि आज हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के शादी की सालगिरह है. इस खास मौके पर हेमंत सोरेन की कोर्ट में पेशी से पहले उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने ईडी ऑफिस जाकर उनसे मुलाकात की. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कल्पना सोरेन ने सुबह-सुबह इमोशनल पोस्ट भी किया. कल्पना सोरेन ने इस पोस्ट को हेमंत सोरेन के अकाउंट से शेयर किया है.    

कल्पना सोरेन ने शेयर की पुरानी तस्वीर

बता दें कि, सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने हेमंत सोरेन के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है. इसमें दोनों संताली परिधान में हैं. यह किचेन में ली गई तस्वीर है. इस पोस्ट के जरिए कल्पना सोरेन ने बताया कि, आज हमारी शादी की सालगिरह है, लेकिन हेमंत जी परिवार के साथ नहीं हैं. अपने बच्चों के साथ नहीं हैं. कल्पना ने आगे यह भी लिखा है कि, उन्हें पूरा विश्वास है कि हेमंत सोरेन सभी षड्यंत्रों को पराजित कर विजेता बनकर अपने परिवार के बीच लौटेंगे.

एक्स अकाउंट पर लिखा इमोशनल पोस्ट

एक्स अकाउंट पर कल्पना सोरेन ने लिखा कि, "झारखंड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमन्त जी ने झुकना स्वीकार नहीं किया. उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा. आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमन्त जी परिवार के बीच नहीं हैं. बच्चों के साथ नहीं हैं. विश्वास है वो इस षड्यंत्र को हरा विजेता बनकर हम सभी के साथ शीघ्र होंगे. मैं एक वीर झारखण्डी योद्धा की जीवन साथी हूं. आज के दिन मैं भावुक नहीं होऊंगी. हेमन्त जी की तरह ही विषम परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगी." इसके साथ ही आगे हेमंत सोरेन की पत्नी ने अपना नाम भी लिखा 'कल्पना मुर्मू सोरेन'.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp