Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मुजफ्फरपुर में पति ने किया घिनौना काम.. न्याय के लिए भटक रही है पत्नी ..

Husband's disgusting act, burnt wife's private part on the p

Muzaffarpur -सात जन्मो तक साथ रहने का वादा करने वाले एक पति ने अपनी पत्नी के साथ जघन्य घटना को अंजाम दिया है. अप्राकृतिक योनाचार्य का विरोध करने पर पति ने पत्नी को निर्वास्त्र कर शरीर में आग लगा दी... 

यह घटना मुजफ्फरपुर जिले की है.यहां शराब के नशे में धूत पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की है. सनकी पति से महिला को 2 बेटी और एक बेटा है.मामला सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मुहल्ले का है. पति दीपक पटेल शराब पी कर पत्नी से अप्राकृतिक यौनाचार करता था पत्नी के विरोध करने पर मारपीट करता था.

पीड़िता ने बताया कि शराब की नशे में धूत पति ने उसको अप्राकृतिक यौनाचार को कहा. जब इसका विरोध किया तो पति ने जान मारने की नियत से पहले निर्वास्त्र कर दिया. और उसके बाद प्राइवेट पार्ट पर तेल छिड़क कर माचिस जलाकर आग लगा दी. आग लगाने के बाद एक कमरे में बंद कर दिया. किसी तरह आग बुझाकार शोर मचाया. आवाज सुनकर मकान मालिक ने सहयोग कर कमरे से बाहर निकाला. 


पीड़िता ने कहा कि इस घटना के बाद तीनों बच्चों को लेकर जोगिया मठ स्थित मायके आ गई. इस मामले में थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.इसके बाद उसने आईजी से मिलकर न्याय कि गुहार लगाई है।

वहीं इस मामले को लेकर सिकंदरपुर ओपी प्रभारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है.जांच कर करवाई की जायेगी।

 मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp