Join Us On WhatsApp

नालंदा में पति-पत्नी ने उठाया आत्मघाती कदम, चार बच्चे अचानक हो गये अनाथ

In Nalanda, a couple committed suicide, four children sudden

Nalanda :-  आपसी विवाद के बाद गुस्से में आए पति-पत्नी ने एक साथ जहर खा ली, जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई और अब उनके 4 बच्चे अनाथ हो गए हैं.


 यह दुखद घटना नालंदा जिले के नूरसराय थाना के नदीऔना गांवकी है.मृतक की पहचान नदीऔना गांव निवासी अरुण कुमार और इनकी पत्नी नीलू देवी के रूप में हुई है. मृतक पति-पत्नी के अनाथ हुए चारों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.मृतक अरुण के भतीजा संटू कुमार ने बताया कि चाचा-चाची में पिछले कई दिनों से विवाद हो रहा था. कल शाम भी विवाद हुआ था और हम लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हो गया था लेकिन आज सुबह फिर दोनों में विवाद हो गया. उसके बाद दोनों ने घर में रखे जहर को पी लिया. इसके बाद चाची जोर-जोर से चिल्लाने लगी जिसके बाद हमलोग दौड़ कर आए और दोनों को अस्पताल ले गए लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. चाचा और चाची  की तीन बेटी और एक बेटा है. चाचा खेती करके घर परिवार चला रहे थे अब चाचा-चाची दोनों के एक साथ आत्मघाती कदम उठाने के बाद चारों बच्चों  पर पहाड़ टूट पड़ा है. 


 वहीं सूचना मिलने के बाद स्थानीय नूरसराय थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में पति-पत्नी के जहर खा कर खुदकुशी करने की सूचना आई है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर जांच पड़ताल कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा. वहीं मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp