Join Us On WhatsApp
BISTRO57

समस्तीपुर में बड़े भाई ने पत्थर चलाया,तो नाराज छोटे भाई ने मार दी गोली..

In Samastipur, younger brother shot his elder brother

Samastipur - खबर समस्तीपुर से है जहां मामूली विभाग में छोटे भाई ने अपने महिला भाई को गोली मार दी. गंभीर अवस्था में घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

 मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के गोसाई मठ टोला में जमीनी विवाद में छोटे भाई ने मंझले भाई के सर में गोली मार दी । दरअसल गोसाई मठ के हरिनारायण साह के 4 पुत्रों में जमीन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।भाइयों में मारपीट हुआ था जिसमें छोटे भाई बिपिन साह का सर फट गया था। जिसके बाद वह हसनपुर पीएचसी में इलाज कराकर घर वापस आया और आंगन के बरामदे पर बैठे मंझले भाई कन्हैया साह को घर से पिस्तौल निकालकर गोली मार दिया और फरार हो गया।.

 गंभीर रूप से घायल कन्हैया को परिवार के लोगों ने बेगूसराय स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार कन्हैया जो सुपौल में किराना का दुकान चलाता है उसे दो दिन पूर्व उसके छोटे भाई बिपिन की पत्नी ने फोन करके बिपिन को समझाने के लिए बुलाया था, पर मामला उलटा पर गया. सूचना के बाद हसनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

  समस्तीपुर से प्रियांशु की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp