Join Us On WhatsApp

इसे कहते है राजनीति सीएम नीतीश अनंत सिंह से मिलने पहुंचे मोकामा

Ise khte hai rajniti cm nitish Anant singh se milne pahuche




 इसे कहते हैं राजनीति


 कब क्या हो किसी को कोई पता नहीं जी अनंत सिंह ने यह आप नीतीश कुमार पर लगाया था कि उन्होंने हमें जेल भेजवाया है आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब मोकामा पहुंचे कार्यक्रम तो अनंत सिंह ने उनका स्वागत किया. और अनंत सिंह के घर के बाहर नीतीश कुमार पहुंचे हालांकि घर के अंदर नहीं गए और घर के बाहर से ही वह अनंत सिंह से वहां से मुलाकात करके निकल गए सवाल यही है आखिर बिहार में राजनीति इसे ही कहते हैं. मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह जी मौजूद थे मुख्यमंत्री वहां कई विकास कार्यों के शुभारंभ करने के लिए गए थे 




Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp