Jehanabad : जहानाबाद जिले के परस बिगहा थाना क्षेत्र के मेदनीचक गांव में शनिवार की रात करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्वराज कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि स्वराज रात में शौच के लिए घर से बाहर निकला था, तभी वह 11 हजार वोल्ट के झूलते तार की चपेट में आ गया। ग्रामीणों की मदद से उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन अर्जुन कुमार ने बताया कि गांव में लगे 11 हजार वोल्ट का पोल काफी झुका हुआ है, जिसके कारण तार नीचे लटक रहे हैं। इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। परिजनों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही के कारण ही यह दर्दनाक हादसा हुआ है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में मातमी सन्नाटा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिले में लगातार करंट लगने से मौत की घटनाएं हो रही हैं, बावजूद इसके विभागीय स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :