Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जेडीयू के नामांकरण को लेकर राजद प्रवक्ता का बड़ा बयान

Jdu ke namankran ko lekr rjd prvkta ka bda byan

जनता दल यूनाइटेड का नया नामकरण राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा किया गया जिसको लेकर की राजद के  मुख्य प्रवक्ता  शक्ति यादव ने कहा है कि जनता दल यूनाइटेड का मतलब जहां दारू अनलिमिटेड उपलब्ध हो। मानव बिहार में ऐसा कोई इलाका नहीं है जहां हर घर उपलब्ध है शराब। यह हालत है बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद एक पैरेलल इकोनामी। लोग जहरीली शराब से मौत को गले लगा रहे आंख की रोशनी जा रही है और बिहार के शासक चुपचाप सट्टा संरक्षित अभय शराब के कारोबारी को फल ने और फैलने दे रहे हैं जिम्मेदारी तो लेनी पड़ेगी शराब घोटाला होते रहा लेकिन शराब माफिया पर नकल नहीं कसेंगे जनता दल यूनाइटेड के पदधिकारी पकड़े गए। कुछ साल पहले जब अधिकारी ने पकड़ा था जनता दल युग के पदाधिकारी को ,वहां के सुपरिंटेंडेंट ही बदल गए। जदयू के कई ऐसे प्रभावकारी लोग पकड़े गए। लेकिन शराब का कारोबार फल फूल रहा है बेचवाने वाला कौन है बिहार के अंदर में शराब से बिहार की जनता हो रही बर्बाद जदयू इसके लिए पूरी तरीका है जिम्मेदार।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp