Join Us On WhatsApp

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष का बयान

Jdu prdesh adhyksh ka byan

अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान की कांग्रेस की हार के बाद खड़गे पर गिरेगी गाज इसपर उमेश कुशवाहा ने कहा इसमें कोई संदेह नहीं है अभी 36 दिन के बाद राहुल गांधी को याद आया बिहार देख लीजिए।उनके गठबंधन के लालू प्रसाद जी सिर्फ रोहिणी आचार्य के प्रचार के बाद और मिसा भारती के प्रचार में जुटे हैं उनके गठबंधन में विस्फोट होगा 4 तारीख के बाद पता चल जाएगा उनका इंडिया गठबंधन पहले तीतर बीतर  हो गए थे जो महागठबंधन बचा हुआ है वह चार के बाद समाप्त हो जाएगी राहुल गांधी के कहने की इंडिया गठबंधन के सामने बेरोजगारी और गरीबी समस्या है उमेश कुशवाहा ने का उनके पास कहने के लिए कुछ है ही नहीं कोई मुद्दा ही नहीं है जो राहुल गांधी जी के परिवार के लोग जो है 55 वर्ष तक राजनीति की बिहार में उनके गठबंधन बिहार का लालू जी 15 वर्ष तक राज किया क्या हाल है देश का और बिहार का सब लोग जानते हैं पुराने अतीत को भूलना चाहते पुराने अतीत में लोग जाना नहीं चाहते हैं । नीतीश जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जोड़ी बिहार और देश का विकास करेंगे।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp