अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान की कांग्रेस की हार के बाद खड़गे पर गिरेगी गाज इसपर उमेश कुशवाहा ने कहा इसमें कोई संदेह नहीं है अभी 36 दिन के बाद राहुल गांधी को याद आया बिहार देख लीजिए।उनके गठबंधन के लालू प्रसाद जी सिर्फ रोहिणी आचार्य के प्रचार के बाद और मिसा भारती के प्रचार में जुटे हैं उनके गठबंधन में विस्फोट होगा 4 तारीख के बाद पता चल जाएगा उनका इंडिया गठबंधन पहले तीतर बीतर हो गए थे जो महागठबंधन बचा हुआ है वह चार के बाद समाप्त हो जाएगी राहुल गांधी के कहने की इंडिया गठबंधन के सामने बेरोजगारी और गरीबी समस्या है उमेश कुशवाहा ने का उनके पास कहने के लिए कुछ है ही नहीं कोई मुद्दा ही नहीं है जो राहुल गांधी जी के परिवार के लोग जो है 55 वर्ष तक राजनीति की बिहार में उनके गठबंधन बिहार का लालू जी 15 वर्ष तक राज किया क्या हाल है देश का और बिहार का सब लोग जानते हैं पुराने अतीत को भूलना चाहते पुराने अतीत में लोग जाना नहीं चाहते हैं । नीतीश जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जोड़ी बिहार और देश का विकास करेंगे।