Join Us On WhatsApp

Jehanabad News : जर्जर स्कूल बस से गिरकर छात्र की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम...

जहानाबाद जिले के सिकरिया थाना क्षेत्र के मिल्की मोड़ के पास बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। कडौना स्थित एस ए एन अंग्रेजी अकादमी का 6 वर्षीय छात्र चीकू कुमार जर्जर बस से गिरकर उसकी चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Jehanabad News : Jarjar school bus se girkar chhatra ki maut
बस से गिरकर छात्र की मौत- फोटो : Darsh News

Jehanabad : जहानाबाद जिले के सिकरिया थाना क्षेत्र के मिल्की मोड़ के पास बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। कडौना स्थित एस ए एन अंग्रेजी अकादमी का 6 वर्षीय छात्र चीकू कुमार जर्जर बस से गिरकर उसकी चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि बस पर करीब 50 छात्र सवार थे। अचानक ड्राइवर द्वारा ब्रेक लगाए जाने पर जर्जर बस के अंदर टूटे-फूटे हिस्से से बच्चा नीचे गिर गया और बस के पहिए के नीचे आ गया। घटना की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। भीड़ ने बस में तोड़फोड़ की और सिकरिया मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया। परिजन और ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल संचालक ने जर्जर बस को बच्चों की सुरक्षा की अनदेखी करते हुए सड़क पर उतार दिया, जिससे यह हादसा हुआ। मृतक के परिजनों ने प्रशासन से स्कूल संचालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पुलिस और पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। साइबर डीएसपी गोपाल कृष्ण ने बताया कि सड़क करीब दो घंटे से जाम है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। घटना के बाद स्कूल संचालक फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।



जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :   

Hajipur News : बारिश से सड़कों की हालत बदहाल, जलजमाव से लोग परेशान...सड़क जाम कर किया आगजनी   https://darsh.news/news/Hajipur-News-Baarish-se-sadkon-ki-haalat-badhaal-jaljamaav-se-log-pareshan-sadak-jam-kar-kiya-aagjani-511324



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp