Katihar : कटिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में सड़क चौड़ीकरण और निर्माण कार्य के दौरान जमीन अधिग्रहण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। स्थानीय व्यापारी संजय कुमार अम्बस्त का आरोप है कि उनकी 6 कड़ी जमीन एनएचआई द्वारा अधिग्रहित कर ली गई, लेकिन मुआवज़े के तौर पर मात्र 3 लाख 74 हज़ार 724 रुपये ही दिए जा रहे हैं, जो बेहद कम है।
संजय कुमार का कहना है कि उनकी कपड़ा और चप्पल की दुकान ही परिवार की रोज़ी-रोटी का मुख्य साधन है। परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है। निर्माण कार्य के दौरान दुकान और मकान दोनों टूटने की संभावना है, जिससे पूरा परिवार बेघर और बेरोज़गार हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि दुकान का सामान भी उधार लेकर खरीदा गया है, जबकि दूसरी जगह पर जमीन की कीमत काफी ज्यादा है। ऐसे में दुकान और घर दोबारा बसाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने प्रशासन और अधिकारियों से मांग की है कि उन्हें उचित मुआवज़ा दिया जाए, ताकि वे अपना व्यवसाय और मकान फिर से खड़ा कर सकें।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/patni-ko-chhod-do-mujhe-apna-lo-daroga-sweeti-kumari-ki-kahani-jaankar-ho-jayenge-aap-bhi-hairan-pade-puri-khabar-571986