Bhojpur News : भोजपुर में पूर्व विधायक अरुण यादव के पिता की दूसरी पुण्यतिथि में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचे हैं। इस दौरान लौंडा डांस के साथ Lalu Yadav का स्वागत किया गया। वहीं, बैंड बाजों के साथ किन्नरों ने जमकर ठुमके भी लगाएं। लालू यादव शनिवार को भोजपुर जिले के अगिआंव गांव पहुंचे है। जहां उन्होंने स्व. भुनेश्वर सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने हवन-पूजन में शिरकत किए।
आपको बता दें कि, हवन कुंड में आहुति देकर लालू प्रसाद यादव ने दिवंगत नेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वहीं, पुण्यतिथि के मौके पर गांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लालू यादव के स्वागत में परंपरागत गोंड नृत्य और लौंडा डांस का विशेष प्रबंध किया गया है। ग्रामीणों और समर्थकों ने लालू का जोरदार स्वागत किया। लौंडा नाच के दौरान पूरे गांव में उत्सव का माहौल रहा।
लालू जब अगिआंव गांव पहुंचे तो वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोग लालू की एक झलक देखने के लिए बेताब दिखे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता, स्थानीय नेता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
लालू ने कहा कि, स्व. भुनेश्वर सिंह यादव सामाजिक न्याय का सच्चा सिपाही थे और भुनेश्वर सिंह यादव संघर्षशील एवं समाजवादी विचारधारा के प्रखर व्यक्तित्व भी थे।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-News-Swatantrata-Divas-ke-mauke-par-Jalebi-nahi-baantne-wale-Pradhanadhyapak-par-hogi-karvai-956664