Join Us On WhatsApp

लालू यादव के खुजली वाले बयान पर विजय सिन्हा का बयान

Lalu yadv ke khujli vale byan par vijy singha ka byan

लालू यादव के द्वारा यह कहने की बीजेपी को कोढ़ की खुजली हो गई है इस मामले पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा सजायप्ता अपराधी जिसको माननीय न्यायालय ने खजाना लूटने का और लूटने में सजा दिया है और वह बेलगाम और संसदीय भाषा का प्रयोग कर करके अपनी बोली से बिहार को लज्जित किए हैं अब अपने वह पार्टी को लज्जित कर रहा है पार्टी पर वह बोझ बन चुके हैं इनका खाता नहीं खुलने जा रहा है और इनका दोनों की जो पुत्री है उनका भी समापन इसी बार हो जाएगा । परिवारवाद की जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे और इस बार के पांचों और  सभी सीट हम लोग जितने जा रहे हैं यह नर्वस है और इनकी स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वही हाल इन पिता पुत्र दोनों की हालत है। वही सैम पित्रोदा के द्वारा भारतीय पर किए गए टिप्पणी पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा की भारत को कमजोर करने वाला भारत को जाती है उन्माद में देश के बंटवारा की मानसिकता रखने वाला ऐसे लोग राष्ट्र के हितेषी ही नहीं है  l देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि कांग्रेस की मानसिकता जो राष्ट्र को कमजोर करो राष्ट्र के विरोधियों को संरक्षित करो और सामाजिक ताना-बाना और सनातन के संतानों को लड़ाकर राष्ट्र को गुलाम बनाने का जो खेल है यह सफल नहीं होगा क्योंकि नेतृत्व मोदी जी कर रहे हैं और मोदी जी के रहते पूरा भारत में पूरा बात नहीं अखंड भारत का भाव इस क्षेत्र में जाग रहा है। राहुल गांधी पर निशाना चाहते हुए कहा राहुल गांधी देश के शहजादे हैं  स्क्रिप्ट लिखने वाले कंटेंट लिखने वाले वह अपनी उनकी सोच नहीं है ना समझ है जो लिख कर देते हैं इस पर वह व्याख्यान देते हैं वही हाल हमारे बिहार के हैं यह भी 100 लोगों की एक टीम बनाए हुए हैं जो इनको लिख लिख कर देगा किस स्तर पर बोल किसके सामने बोले यह प्रधानमंत्री से नीचे यह दोनों बोलते ही नहीं जो कि यह प्रधानमंत्री मानते हैं। तेजस्वी यादव बहुत विद्वान आदमी है पूरा बिहार जानता है कभी बिहार के लोगों की बात करें इसलिए देश की ही बात करेंगे और प्रधानमंत्री के नीचे बात ही नहीं करेंगे वह अंतरराष्ट्रीय बात करेंगे एक पप्पू और एक अप्पू पप्पू और पप्पू की जोड़ी विपक्ष की भूमिका को पूरा कर नहीं पा रहा है लेकिन एक देश को मजाक बनाने में लगे हैं एक बिहार को मजाक बनाने में लगे हैं ।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp