Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लालू यादव ने पीएम और सीएम पर किया तंज

Lalu yadv ne pm or cm pr Kiya tanj

मीसा  भारती के नामांकन सभा में बोल लालू प्रसाद यादव


 इस बार मीसा भारती को भारी मतों से जीतना है ।


इंडिया गठबंधन को चुना है और नरेंद्र मोदी को चुनाव हराना है।


लालू ने कहा कल प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार यहां रोड मार्च करने आए थे।


पटना साहिब के लोग तो नहीं निकले लेकिन यह दोनों अपना मार्च हुलक हुलक के करते रहे और राष्ट्रीय जनता दल पर ही प्रहार करते रहे। इनके प्रहार से हमको कुछ नहीं होने वाला है। इस बार नरेंद्र मोदी जाने वाले हैं। पक्का जा रहे हैं, इनको बढ़िया से विदाई कर देना है। तेजस्वी का तबीयत खराब है फिर भी वह आप लोगों के बीच रोज जा रहे हैं। काफी समर्थन मिल रहा है नामांकन के बाद खचाखच भरे हाल को देखकर गदगद हो गए। लालू कार्यकर्ताओं की एकजुट से हमारा मनोबल बढ़ गया है। कार्यकर्ताओं के बीच बोले लालू गरीब गुरबा भाई यह मोदी आपका आरक्षण खत्म करना चाहता है। यह संविधान को समाप्त करना चाहता है। लेकिन मोदी को पता नहीं कि यह बाबा भीमराव अंबेडकर का बनाया हुआ संविधान है किसी अरे गैर का नहीं जान रहे या जान जाए देश के संविधान को मिटाने नहीं देंगे। बिहार से साफ होकर रहेगा बीजेपी या क्रांति की धरती है लागल लागल जुलानिया में धका बालम कोलकाता चला। लालू प्रसाद यादव कुछ इसी अंदाज में पीएम नरेंद्र मोदी सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर दिखे। 



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp