Join Us On WhatsApp

लोक सभा में ईट से ईट बजाए विपक्षी संसद

Lok sbha me it se it bjayege vipkshi sansd

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौट गए हैंपटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं लेकिन सबसे कमजोर प्रधानमंत्री होंगे

मंत्रिमंडल में विभाग के बंटवारे पर बिहार को लेकर उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को झुनझुना दे दिया गया है।तेजस्वी यादव ने कहा कि चार्ज सीट कोई नया नहीं है लालू यादव का नाम कितने बार दिया गया है या आपको भी पता नहीं है देने दीजिए यह सबसे फर्क नहीं पड़ता है।उन्होंने कहा कि इस बार की जो सरकार है वह बैसाखी पर है ।पार्टी के लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन पर कहां की पिछले बार हमें जीरो सीट आया था इस बार कर आया है और अगली बार चार गुना सीट बढ़ेगा.उन्होंने कहा कि इस पर विपक्ष बहुत मजबूत है और सरकार को निष्पक्ष रहना पड़ेगा नहीं तो पार्लियामेंट में   इस बार ईट से ईट बजेगा .

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp