उप मुख्य मंत्री सम्राट चौधरी का बयान कांग्रेस के स्पीकर उमीदवार मामले पर कहाइस देश में लोकतंत्र को शर्मसार करने वाले ये लोग हैं,इंडि गठबंधन के लोग इस देश को सामंजस करके देश को विकसित नहीं करना चाहते हैं।वह चाहते हैं कि मेरी हिस्सेदारी हो यह मेरा पद है यह अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है ।जिस गठबंधन को जनता ने हरा दिया वह क्लेम करती है कि हम जीत गए।