Join Us On WhatsApp

5 सालों का टूटा रिश्ता , अलग हुए मलाइका अरोड़ा- अर्जुन कपूर !

Malaika- Arjun Breakup

हिंदी सिनेमा जगत में आये दिन रिश्ते बनते हैं और उसी रफ़्तार से रिश्ते टूट भी जाते है.ऐसी ही एक और रिश्ते के तुत्नेकी बात सामने आ रही है.यह नाम किसी और का नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का है.दोनों एक सुरे के साथ पांच सालों से हैं .साल 2019 में दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर ऑफिसियल एलान कर दिया था.लेकिन कुछ समय पहले की ऐसी खबर आई थीकि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.हालांकि उस समय अपने ब्रेकअप वाली बात पर दोनों की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया थापर अब एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसान दोनों अलग हो चुके हैं.

क्यों टूटा दोनों का रिश्ता ?

मीडिया के रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों का रिश्ता किसी निजी वजहों से टुटा है जो अभी खुल कर सामने नहीं आया है लेकिन दोनों ने आपसी सहमति से ही यह फैसला लिया है .फैंस की बात से बेहद दुःख जात आरहे हैं क्योंकि सभी यह चाहते थे की दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंद जाए.जानकारी हो की दोनों पिछले पांच सालों से एक दुसरे के साथ सीरियस रिश्ते में थे. 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp