Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मंत्री मदन सहनी ने माझी को बताया बॉडी विशेषज्ञ

Mantri madan sahni ne majhi ko btaya vishesgya

देश की रक्षा सेना करती है उस पर प्रश्न हम लोग नहीं लगा सकते हैं.


कोई अगर सवाल उठाता है तो उनसे पूछिए कि किस स्रोत से वह इस तरह का सवाल उठा रहे हैं.


इस तरह का आरोप लगाना कहीं से भी सही नहीं है.


जीतन राम मांझी बॉडी विशेषज्ञ हो गए हैं.


मुख्यमंत्री के बारे में जीतन राम मांझी जी आकलन कर लेंगे इतना बड़ा ज्ञानी वह अभी नहीं हुए हैं.


16 सांसद हैं हमारे तो 16 सीट पर लड़ना तय है, उसके आगे हमारे नेता तय करेंगे.


हमारी 16 सीट है ही तो गठबंधन कैसे नही देगी.


प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर कहा की बिहार में कोई नो एंट्री नहीं है कहीं भी जा सकते हैं और देश-विदेश जाते रहते हैं तो बिहार भी तो आना चाहिए.


 बिहार में तो बड़े-बड़े लोग आते रहे हैं आध्यात्मिक गुरु से लेकर बड़े-बड़े लोग आते रहे हैं.


 प्रधानमंत्री का भी स्वागत करते हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp