Join Us On WhatsApp

मंत्री नितिन नवीन का बयान

Mntri nitin nvin ka byan

बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन का बयान


तेजस्वी द्वारा दिए गए बयान कि मुझे डर नहीं लगता है ई डि के चार्जसीट से डर तो इतना लग रहा है कि नींद नहीं आ रही है दिखाने के लिए जो भी बोलयह ऐसा खेल है जिनको इन्होंने खेल है और अब डर सता रही हैजॉब फॉर जमीन का जो घोटाला तेजस्वी और उनके पिता ने किया है तेजस्वी को शर्म आना चाहिए पूरे परिवार के लोग  भ्रष्टाचार में घिरे हुए हैंतेजस्वी को शर्म आनी चाहिए और बोल रहे हैं कि मैं निडर  हूंऐसे भ्रष्टाचारी है जो भ्रष्टाचार करके कहते हैं कि मैं लीडर हूंतेजस्वी लोगों की समस्या को दूर करने के लिए निकल रहे हैं खुद एक बड़ी समस्या बिहार के लिएनगर विकास विभाग में मंत्री रहे एक विकास में बैठक तक नहीं कीआज जनता की समस्या को लेकर जनता के बीच जा रहे हैंपहले भी 280 यात्रा कर चुके हैं बिहार में जनता ने क्या किया यह देश को पता है

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp