Join Us On WhatsApp

NEET छात्रा मामला: प्रशांत किशोर पहुंचे छात्रा के घर, उसके परिजनों से मिले और कहा की ....

पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद जन सुराज के प्रशांत किशोर पीड़ित परिवार से मिलने जहानाबाद पहुंचे। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

NEET student case: Prashant Kishor reached the student's hou
NEET छात्रा मामला: प्रशांत किशोर पहुंचे छात्रा के घर, उसके परिजनों से मिले और कहा की ....- फोटो : Darsh News

पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। इसी क्रम में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर शुक्रवार को जहानाबाद जिले के पतियावां गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित छात्रा के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

परिजनों से बातचीत के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने पुलिस जांच पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पूरे मामले की नए सिरे से निष्पक्ष और गहन जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान अनुसंधानकर्ता द्वारा परिजनों पर केस को रफा-दफा करने का दबाव बनाया जा रहा है, जो बेहद चिंताजनक है। प्रशांत किशोर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि ऐसा कोई प्रयास किया गया तो जन सुराज इस लड़ाई को और मजबूती से आगे ले जाएगा।

यह भी पढ़ें: गंगा स्नान की खुशी मातम में बदली, नालंदा में पिकअप पलटी—महिला की मौत, कई गंभीर

उन्होंने कहा कि यदि प्रारंभिक जांच में पुलिस प्रशासन से कोई चूक हुई है, तो उसे स्वीकार कर उसमें सुधार किया जाना चाहिए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। छात्रा की मौत के बाद से ही पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस आशंका से पूरी तरह इनकार भी नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें: स्वर्ण व्यवसायी लूट के मास्टरमाइंड पर पुलिस की नकेल, मुठभेड़ में घायल

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि जांच अधिकारी उन पर दबाव बना रहे हैं और केस वापस लेने की बात कह रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि वे जल्द ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे, ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला, तो जन सुराज संविधान के दायरे में रहकर हर आवश्यक और लोकतांत्रिक कदम उठाएगा। इस दौरान प्रशांत किशोर ने मृत छात्रा की मां से भी मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी विस्तार से ली।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp