Join Us On WhatsApp

स्वर्ण व्यवसायी लूट के मास्टरमाइंड पर पुलिस की नकेल, मुठभेड़ में घायल

पटना के मनेर में देर रात पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। कार्रवाई में अपराधी के पैर में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर पीएमसीएच में भर्ती कराया गया।

Police nab mastermind of gold merchant robbery, injured in e
स्वर्ण व्यवसायी लूट के मास्टरमाइंड पर पुलिस की नकेल, मुठभेड़ में घायल- फोटो : Darsh News

पटना: मनेर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ ने इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराधी के पैर में गोली मारकर उसे घायल हालत में गिरफ्तार किया। घायल अपराधी का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सिटी एसपी पश्चिमी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी नीतीश कुमार मनेर में हाल ही में स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट और गोलीकांड के मामले में वांछित था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नीतीश कुमार 76 घाट के पास किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहा है। सूचना की पुष्टि और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें: छह दिन से लापता हैं महताब: गुमशुदगी या कुछ और? छात्र महताब का कोई सुराग नहीं

मुठभेड़ के दौरान पुलिस को देखते ही अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी और सीधे पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें नीतीश कुमार के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया और मुठभेड़ स्थल से दो पिस्टल व कई गोली के खोखे बरामद किए। पुलिस के अनुसार नीतीश कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। वह पहले भी विभिन्न आपराधिक मामलों, खासकर लूटपाट और हिंसक वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस ने इस गिरफ्तारी को बड़े आपराधिक मामलों के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता बताया है।

यह भी पढ़ें: NEET छात्रा मामले पर नयाअपडेट : NEET छात्रा की मौत अब शक के घेरे में, पिता बोले—कुछ गलत हुआ है

सिटी एसपी ने नागरिकों से अपील की है कि वह ऐसी घटनाओं में घबराएं नहीं और पुलिस की कार्रवाई में सहयोग करें। मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है और आगे की जांच के बाद ही अपराधियों के अन्य साथी भी पकड़ में आने की संभावना है। यह मुठभेड़ पटना पुलिस के सक्रिय और समय पर कार्रवाई की सफलता को दर्शाती है, जिससे इलाके में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत करने का संदेश भी गया।

दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp