Join Us On WhatsApp

छह दिन से लापता हैं महताब: गुमशुदगी या कुछ और? छात्र महताब का कोई सुराग नहीं

गोपालगंज के महताब आलम छह दिन से लापता हैं, महताब के परिजन पुलिस कार्रवाई से नाराज।

Mehtab has been missing for six days: Disappearance or somet
छह दिन से लापता हैं महताब: गोपालगंज में गुमशुदगी या कुछ और? छात्र महताब का कोई सुराग नहीं- फोटो : Darsh News

गोपालगंज: मांझा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव से गुजरात में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर लौटे महताब आलम उर्फ पिंकू का रहस्यमय ढंग से लापता होना इलाके में चिंता का विषय बन गया है। छह दिन बीत जाने के बावजूद छात्र का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन और गांव में तनाव का माहौल है।

महताब आलम पिपरा गांव निवासी अशफाक अहमद के पुत्र हैं। बताया जा रहा है कि महताब ने हाल ही में गुजरात से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और वहीं नौकरी कर रहे थे। करीब तीन महीने पहले वह अपने गांव लौटे और इन दिनों मकान निर्माण के काम में व्यस्त थे। परिजनों के अनुसार, 10 जनवरी को कुछ युवक बुलेट बाइक पर पिपरा नहर के पास पहुंचे और महताब को अपने साथ ले गए। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें: NEET छात्रा मामले पर नयाअपडेट : NEET छात्रा की मौत अब शक के घेरे में, पिता बोले—कुछ गलत हुआ है

परिजनों ने मांझा थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई है, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित परिवार ने गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी से मिलकर मदद की गुहार लगाने की कोशिश की, लेकिन एसपी के क्षेत्र दौरे पर होने के कारण उन्हें बिना मिले लौटना पड़ा। एसडीपीओ सदर-टू से फोन पर बात करने का प्रयास करते समय उनके अंगरक्षक ने कॉल काट दिया।

यह  भी पढ़ें: नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’ शुरू, पहले चरण में 9 जिलों का दौरा

परिजन प्रशासन और राज्य सरकार से महताब की सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि छह दिन बीत जाने के बावजूद कोई सुराग न मिलना गंभीर चिंता का विषय है और समय रहते पुलिस सक्रिय होती तो शायद स्थिति कुछ और होती। गांव में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं ताकि महताब जल्दी सुरक्षित लौट सकें।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp