Join Us On WhatsApp

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देगे 1 तारिक को धरना

Neta prtipksh tejsvwi yadv dege 1tarik ko dhrna

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान. आरक्षण को नवमी अनुसूची में डाले जाने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीम कोर्ट चली गई है. सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही इस पर सुनवाई होगी. और पूरे मामले पर पार्टी अपनी बात सुप्रीम कोर्ट में रखेगी डेट भी निर्धारित हो गया है.

 उन्होंने कहा कि 1 सितंबर को हम खुद राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में आरक्षण को नवमी अनुसूची में डाले जाने को लेकर धरना पर बैठेंगे और पूरे राज्य में यह धरना होगा उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर हम लोगों ने जातिगत गणना कराई उसके बाद हम लोगों ने आरक्षण बढ़ाया लेकिन अभी तक आरक्षण को नवमी अनुसूची में क्यों नहीं डाला गया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप हैं जबकि मुख्यमंत्री और  की पार्टी अभी सबसे ज्यादा पावर में है केंद्र में. 

 असम में विधानसभा में जुम्मा की नमाज के लिए 2 घंटे दिए जाने के वाले समय को राज्य सरकार के द्वारा बंद किए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह भाजपा के लोग यही करेंगे इनका काम है नफरत फैलाना और मुसलमान भाइयों को टारगेट करना कभी नमाज ब्रेक करवाना कभी वक्फ बोर्ड को लाना . लेकिन उनको समझना चाहिए कि देश की आजादी में सारे लोगों का हाथ है हमारे मुसलमान भाइयों ने भी देश की आजादी दिलाने में अदा किया है और हम लोग जब तक हैं तब तक उनका कोई बाल बांका नहीं कर सकता.  उन्होंने कहा कि विधानसभा में भाजपा का एक मा मंत्री छल-उछलकर कह रहा था कि मुसलमान को वोटिंग का अधिकार छीन लेना चाहिए हमने उन सभी को ठंडा दिया ना उसे दिन से इन लोगों ने बोलना छोड़ दिया और मुख्यमंत्री पूरे मामले पर चुप क्यों हैं. 

 बिहार के सभी जिलों में अपनी यात्रा पर तेजस्वी यादव ने कहा कि एक से दो दिनों में इसकी घोषणा कर दी जाएगी




Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp