Join Us On WhatsApp

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान

Neta prtipksh tejsvwi yadv ka byan

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बनारस जाना था नहीं जा पाए है स्वास्थ्य कारण से हमें बात याद आ रही है कि मुख्यमंत्री जी ने कहा था जो 14 में आए हैं 24 में जाएंगे जो हमको कुछ सिखाया उन्होंने वह काम में हम लगे हैं कि 24 में यह कैसे जाएंगे और इसमें हमको उनका पूरा सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है। पीएम के द्वारे ये कहने की राजकुमार से बचिए तो तेजस्वी ने कहा शहजादे की राजकुमार वह पीर जादे हैं कुछ भी कर सकते हैं ।मोदी का निधन पर कहां बहुत ही दुखद खबर है कल रात में हमें सूचना मिली कि उनका निधन हो गया है हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और इस दुख के घड़ी में उनके सभी परिजन परिवार के साथियों के साथ हम लोग है हमारी पूरी संवेदना है उनके परिवार के प्रति आपसे सब लोग जानते हैं कि लालू जी से सुशील मोदी जी का जो रिश्ता रहा है छात्र जीवन से ही रहा है और भले ही अलग-अलग पार्टियों की राजनीति करते रहे हैं अलग-अलग विचारधारा की राजनीति करते हो लेकिन हम लोगों के जो संबंध थे वह बहुत ही बढ़िया थे आज जैसे सूचना मिली बहुत कम उम्र में जो है उनका कैंसर से निधन हुआ है हम लोगों को इसका बड़ा दुख है।मुंगेर में जो पुलिसकर्मी और मतदाता से झड़प हुआ है  हम लोगों ने इलेक्शन कमीशन से कंप्लेंट किया है और इलेक्शन कमीशन इस पर संज्ञान ले और गंभीरता से कार्रवाई कर कई पुलिस के भी अधिकारी प्रशासन द्वारा भी इस तरह का काम किया जा रहा है हमारे जो छात्र मुंगेर के यूनिवर्सिटी के जो नेता थे उनको भी मारा पीटा गया उनका इलाज चल रहा है और आप जान सकते हैं कि लोगों को क्यों पैरोल दिया गया था इसी काम के लिए पैरोल दिया गया था जो जंगल राज चलाते हैं वही जंगल आज कायम करना चाहते हैं असल में चेहरा उनका उजागर हो गया जंगल राज असल में जंगल आज यही है की  वोटरों को वोट नहीं देने दो प्रत्याशी के गाड़ी को तोड़ो हमारे नेताओं को पीटो यही जंगल राज है तेजस्वी ने कहा कि वह हार चुके हैं  5 साल उनको बाहर बैठना पड़ेगा  पूरी तरह से हार चुके है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp