Join Us On WhatsApp
BISTRO57

निर्मला सीतारमण की प्रेसवार्ता

Nirmla sitaramn ki pressvarta

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का प्रेस कॉन्फ्रेंस


लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पटना आई हुई


बिहार के जंगल राज से बिहार को बाहर लाने के लिए कितना मेहनत करना पड़ा


बिहार का कितना नुकसान हुआ इससे 


सम्मान चाहिए विकास नहीं यह बोलने वाले का राज्य था जंगल राज बिहार में


बिहार का पर कैपिटा इनकम उड़ीसा से  ऊपर था


1991 तक यह स्थिति बिहार की ठीक थी


उड़ीसा का पर कैपिटा इनकम बिहार से कब था


1991 से लेकर 2002 तक 33 प्रतिशत कम हुआ उड़ीसा से बिहार का


2002 से 2019 तक पर कैपिटा इनकम में सुधार हुआ


बिहार का पर कैपिटल इनकम 95000 प्लस के करीब रहता अगर जंगल राज नहीं रहता तो


95000 की जगह 37000 के करीब तक पर कैपिटा इनकम को मेहनत से बढ़ाया nda की सरकार में बिहार में


एससी एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीन कर धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है इंडिया गठबंधन


कर्नाटक की सरकार ने ओबीसी का आरक्षण काम करके मुस्लिम समाज को आरक्षण देने का काम किया है


बिहार को केंद्र सरकार ने बिना भेदभाव के सब कुछ दिया है


पूर्व के राज्यों को विकास का इंजन बनाना चाहती है केंद्र सरकार जिसमें बिहार झारखंड बंगाल शामिल है


द्रौपदी मुर्मू रामनाथ कोविंद और अब्दुल कलाम आजाद को सम्मान दिया बीजेपी ने


 इन लोगों को उचित सम्मान देने का काम किया है बीजेपी ने


60% लोग नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में ओबीसी समाज से आने वाले हैं


बिहार के 116000 स्ट्रीट वेंडर को स्वनिधि योजना से लाभान्वित किया


कांग्रेस ने भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न भी नहीं दिया नॉन कांग्रेस गवर्नमेंट ने यह काम किया


बिहार को राजद नेताओं ने बिहार को बर्बाद किया जिन्होंने जंगल राज के कारण बिहार का विकास नही हुआ


बिहार से उद्योग लालू प्रसाद यादव के शासनकाल से बाहर चले गए


लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में  उद्योग का गलत कानून था जिस कारण से उद्योगपति बिहार को छोड़कर बाहर चले गए



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp