SAHARSA-विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है।जहां पढ़ने वाले बच्चों को ज्ञान बांटा जाता है। लेकिन शिक्षा का मंदिर नाच गाने का अड्डा बन जाए तो आप क्या कहेंगे।
ऐसा ही ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले के जलई थाना क्षेत्र का है जहाँ विरगांव पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नया टोला में कुछ लोगों द्वारा ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया और फिर भोजपुरी गानों के साथ बार बालाओं ने जमकर ठुमका लगाया। वही मौजूद लोगों ने भी बार बालाओं के साथ ठुमके लगाए है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो बीते 24 सितंबर के रात की है। इस वीडियो में एक दो नहीं बल्कि चार -चार बार बालाएं डांस कर रही है। वहीं मौजूद लोग भी ठुमके लगा रहे हैं।
इस सम्बंध में जब जलई ओपी प्रभारी ममता कुमारी से पूछा गया तो उन्होंने ने कहा कि इस सम्बंध में थाने से कोई आदेश नही दिया गया है। वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जा रही है। अब सवाल यह उठता है कि जिस तरह से सरकारी स्कूल में इस तरह के नाच का प्रोग्राम कराया गया और स्कूल प्रशासन लापरवाह बनी रही यह शिक्षा विभाग पर बहुत बड़ा सवाल है।
सहरसा से नीरज की रिपोर्ट