Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भागलपुर में कपड़ा दुकानदार से हथियार के बल पर 1 लाख की लूट..

One lakh stolen from cloth shopkeeper in Bhagalpur

Bhagalpur - खबर भागलपुर से है जहां कपड़ा व्यवसाय से हथियार के बल पर ₹1 लाख की लूट की गई है. यह घटना  भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर  की घटना है.

    नूरपुर के रहने वाले  कुख्यात रुपेशवा यादव ने संजीव साह दुकान पर चढ़कर लगभग एक लाख रूपया लूट लिया और जाते जाते व्यवसाई को धमकी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी तो पूरे परिवार को गोली मार देंगे.व्यवसाई इतना डर गया कि उसने ढाई घंटे बाद पुलिस को सूचना तक नहीं दी दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज साफ दिख रहा है कि दो युवक आता है अपने पास से हथियार निकालकर व्यवसाई पर तान देता है और गल्ले से रूपया लूट लेता है  रूपया लूटकर कुख्यात राघोपुर टीकर गांव के तरफ भाग जाता है सूचना पर मधुसूदनपुर पुलिस पहुंचती और घटना को लेकर दुकानदार से पूछताछ किया।लेकिन दुकानदार ने अपराधी को पहचानने से साफ इन्कार कर दिया जबकि रूपेशवा को वहां पर आसपास के लोग पहचान रहे हैं लेकिन खौफ इतना है कि कोई भी पहचानने से इनकार कर रहा है.

दुकानदार संजीव साह ने सिर्फ इतना बताया कि दो की सख्या में अपराधी आए थे और हथियार का भय दिखाकर लगभग एक लाख रूपया लूट लिया वहीं उसकी पत्नी ने रोते हुए बताया कि हम नहीं पहचानते हैं,जाते जाते अपराधी बोला है कि तुम्हारी चार बेटी है ना सबको जान से मार देंगे जान बचेगा तो बहुत रुपया कमा लेंगे

घटना के बाद पुलिस तुरंत हरकत मे आई और पुलिस ने कुख्यात रूपेश यादव के भाई विकास यादव को हथियार और कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है और एक बाइक भी बरामद किया है।फिलहाल पुलिस बकी लुटेरों की गिरफ़्तारी के लिए छानबीन कर रही है...

 भागलपुर से अजय की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp