Patna : राजधानी पटना से सटे बिक्रम में सोमवार की शाम एक घर में अचानक आग लग गई। जिसके बाद घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। हालांकि आग लगने की सुचना प्राप्त होते ही बिक्रम थाना की पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच आग को किसी तरह बुझाया। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने से किसी तरह की कोई हताहत की नहीं है लेकिन संपत्ति की नुकसान हुई है। बता दें कि आग लगने की घटना बिक्रम थाना क्षेत्र के असपुरा गांव की है। बताया जा रहा है कि अमित कुमार के घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर लीक होने की वजह से आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग भयंकर रूप धारण कर लिया और घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। अमित कुमार के द्वारा बताया गया है कि आग लगने की जानकारी प्राप्त होते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बिक्रम से संदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-Weather-Today-Bihar-ke-in-zilon-mein-baarish-se-bhari-tabahi-khatarnak-baarish-ka-dikhne-ko-milegi-asar-tootenge-sabhi-record-118358