Join Us On WhatsApp

PM नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को आएंगे गया जी, हाई अलर्ट हुआ मीटिंग, गया एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने अधिकारियों के साथ किए अहम चर्चा

बिहार के गया जी में सहकारिता मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर गया जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बैठक की गई।

PM Narendra Modi 22 August ko ayenge Gaya ji, High alert hua
पीएम नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को आएंगे गया जी- फोटो : Google Image

Gaya Ji : बिहार के गया जी में सहकारिता मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर गया जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बैठक की गई।


बैठक में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार और बिहार के मुख्य सचिव, पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गई। यह बैठक लगभग आधे घंटे तक चली। उन्होंने बताया कि आने वाले 22 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी का गया जी में संभावित कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। 


गया जी के धरती पर कहां पर कार्यक्रम आयोजित किया जाए इसकी भी चर्चा किया गया और जिलाधिकारी ने कई स्थानों को बताया है जिसमें बेला, बोधगया, टिकारी कोसमा भी शामिल है। जिसमें कई प्रस्ताव को रखा गया है। जिसमें जिलाधिकारी को फाइनल वर्कआउट करके स्थान को चिन्हित कर कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्देशित किया गया। संभावित पीएम नरेंद्र मोदी के होने वाले कार्यक्रम मैं मगध प्रमंडल के जिले से एनडीए के कार्यकर्ता और आम नागरिको का भारी भीड़ जुटेगी और पीएम का भाषण सुनने के लिए आएंगे। 


उनके आगमन से आवागमन में कठिनाई न हो, पार्किंग, सभा स्थल पर बेहतर व्यवस्था हो इन्हीं सब बातों को लेकर समीक्षा बैठक की गई. मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी का गया जी में कार्यक्रम आने का निर्धारित है। पीएम नरेंद्र मोदी लगातार बिहार आ रहे हैं और सौगात देने का भी काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, उज्जैन महाकाल और काशी विश्वनाथ के तर्ज पर गया जी में और बोधगया में कॉरिडोर का निर्माण का डीपीआर बन रही है और मेट्रो भी यहां चलाई जाएगी। हमें उम्मीद है कि इसका भी पीएम नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे।


मतदाता पुरारीक्षण पर सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि, सभी राजनीतिक दलों को SIR में सहयोग करना चाहिए. इलेक्शन कमिशन संवैधानिक संस्था है उसे पर आरोप लगाना गलत बात है। देश में भी चुनाव कराने की जिम्मेदारी इलेक्शन कमीशन का ही है। ऐसे संस्थानों पर सवाल उठाना यानी बेवजह सवाल उठाए जा रहा है. बंगाल में घुसपैठियों और लोहनिया काफी संख्या में है। हम मानते हैं कि इलेक्शन कमीशन ने बहुत ही अच्छा काम किया। उन्होंने कहा कि, बिहार की जनता ने मतदाता पुनरीक्षण कराने में भरपूर तरीके से सहयोग किया है।


गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Raksha-Bandhan-2025-Bharat-UAE-America-aur-anya-deshon-mein-rakhi-bandhne-ka-shubh-muhurat-jane-kya-hai-sahi-samay-aur-tareekh-385297

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp