Join Us On WhatsApp

प्रकृति की लीला है अपरंपार : महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, परिजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशियां...

प्रसव पीड़ित एक महिला ने CHC पीपरा में एक साथ तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है। बताया गया कि तीनो बच्चे लड़का है। अस्पताल के नर्स ने बताया कि तीनों बच्चे स्वस्थ है। जच्चा और बच्चा दोनो ठीक ठाक है कोई परेशानी की बात नहीं है।

Prakriti ki leela hai aparmpaar: mahila ne ek saath teen bac
एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म- फोटो : Darsh News

Supaul : प्रकृति की लीला भी अपरंपार है। आम तौर पर एक बच्चे के लिए जहां कई दंपतियों को कई तरह की परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ता है। तब जाकर किसी परिवार में एक शिशु की किलकारी सुनने को मिलती है। लेकिन आज एक ऐसी तश्वीर देखने को मिली है जो एक परिवार को खुशियों से भर दिया है। परिवार वाले मिठाई बांटकर इस खुशी का इजहार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर यह मामला कौतूहल का भी विषय बन गया है।

दरअसल, प्रसव पीड़ित एक महिला ने CHC पीपरा में एक साथ तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है। बताया गया कि तीनो बच्चे लड़का है। अस्पताल के नर्स ने बताया कि तीनों बच्चे स्वस्थ है। जच्चा और बच्चा दोनो ठीक ठाक है कोई परेशानी की बात नहीं है। जाहिर सी बात है जिस परिवार में एक साथ तीन शिशुओं का जन्म हुआ है उस परिवार में खुशियों का आलम है।   परिवार वाले अस्पताल पहुंच मिठाई बांटकर इसका इजहार किया है। मौके पर पहुंचे नवजात बच्चों के दादा ने कहा कि आज उनके लिए खुशी का दिन है। उसे तीन पोता हुआ है। इस खुशी में उन्होंने मिठाई बांटा है।

 

सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Baba-Ganinath-Govind-Puja-23-ko-hogi-Bhagwan-Ganinath-Govind-ki-puja-taiyariyan-tej-332771

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp