Sitamarhi : बिहार के सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर में आधारशिला रखी जाएगी। जिसको लेकर समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस अवसर के लिए तिरुपति से आए विशेष कारीगरों ने 11 पवित्र नदियों के जल का उपयोग कर 11 हजार लोगों के लिए लड्डू प्रसाद तैयार किया है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुनौरा धाम में मंदिर की आधारशिला रखेंगे।
आपको बता दें कि, आयोजन समिति के सदस्य विनोद शाह ने बताया कि यह लड्डू भक्तों के लिए प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। वहीं आधारशिला स्थल को पवित्र करने के लिए भी इन 11 नदियों के जल का उपयोग किया गया है। यह अनूठी पहल भक्तों में विशेष उत्साह पैदा कर रही है। इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां कर ली है।
विनोद शाह ने बताया कि, पुनौरा धाम के विकास की मांग लंबे समय से की जा रही थी। मां जानकी की कृपा और स्थानीय लोगों के समर्थन से यह स्वप्न अब साकार हो रहा है। आधारशिला समारोह न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह क्षेत्र के पर्यटन और सांस्कृतिक विकास को भी बढ़ावा देगा। इस आयोजन से पुनौरा धाम को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने की उम्मीद है।
खास बात तो यह है कि, आयोजन के साथ ही माता सीता की रसोई को भी फिर से शुरू किया गया है। तिरुपति से आए श्री राम मुर्शिद ने बताया कि, पहले बंद पड़ी इस रसोई को आचार्य कुणाल ट्रस्ट ने तिरुपति से आए हलवाइयों की मदद से फिर से शुरू कर दिया गया है। अब इस रसोई के माध्यम से रोजाना 800 लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Ganga-ka-kehar-Danapur-ke-diyara-me-baadh-se-haahaakaar-darjono-gaon-taapu-me-tabdeel-169358