Join Us On WhatsApp

नशे के कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्मैक कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पूर्णिया में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 250 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

purniya me nashe ke karobaar par kaarwayi
नशे के कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्मैक कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश- फोटो : Darsh News

पूर्णिया जिले में नशीले  पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेशानुसार 20 जनवरी 2026 को स्मैक तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 250 ग्राम स्मैक के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि दीपक कुमार मेहता नामक व्यक्ति अपने अन्य सहयोगियों के माध्यम से पश्चिम बंगाल से स्मैक की बड़ी खेप मंगवाता है और उसे पूर्णिया जिले के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करवाता है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने 20 जनवरी 2026 को कार्रवाई करते हुए दीपक कुमार मेहता के साथ उसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में दीपक कुमार मेहता (निवासी मसुरिया, थाना सरसी), तबरेज (निवासी बड़ी ईदगाह, थाना अमौर), छोटु मंडल (निवासी वार्ड 12, थाना चंपानगर) और मो. नाजीर (निवासी बुढ़िया रहमतपुर, थाना सरसी) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से कुल 250 ग्राम स्मैक, तीन मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

यह भी पढ़ें: पुलिस को चकमा देकर कैदी हुआ फरार, घंटो नाले में छुपा रहा, गुहार लगाती रही पुलिस

पूछताछ के दौरान चारों आरोपियों ने मिलकर स्मैक और ब्राउन शुगर के कारोबार में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार मो. नाजीर का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ पहले से सरसी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं। इस पूरी कार्रवाई में चंपानगर थाना अध्यक्ष अनुपम राज, सहायक अवर निरीक्षक रणवीर सिंह, तकनीकी शाखा पूर्णिया और सशस्त्र बल की अहम भूमिका रही। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें: एक नहीं, दो NEET छात्रा मामला, अब तक कोई कारवाई नहीं —पप्पू यादव बोले ‘बड़ी मछली को बचाया जा रहा है’

पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा और ऐसे अपराध में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp