Join Us On WhatsApp

राजधानी पटना में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, AIIMS में भर्ती...

राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सुबह-सुबह पटना पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है।

"Rajdhani Patna me police aur apraadhi ke beech firing, AIIM
पुलिस और अपराधी के बीच फायरिंग- फोटो : Darsh News

Patna : राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है। यह पटना के फुलवारी शरीफ में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ की घटना बताई जा रही है। आपको बता दें कि, अपराधी और पुलिस के बीच चली गोली में एक अपराधी रोशन कुमार को गोली लगने की सूचना मिली है। हालांकि, घायल अपराधी को उपचार के लिए तत्काल पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस मुताबिक घायल अपराधी रोशन कुमार कई अपराधिक घटनाओं में अभियुक्त है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस पर अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस अपनी सुरक्षा को देखते हुए जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। यह पूरी घटना कुरकुरी रोड में राय चौक के पास की है।


पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-Weather-News-Bihar-mein-kai-zilon-mein-aaj-bhari-baarish-19-zilon-mein-alert-jaari-Patna-mein-795351

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp