Join Us On WhatsApp

महज आम के टिकोले के लिए MURDER..

Sensation, MURDER just for a mango tikola..

DESK:- खबर बिहार के भोजपुर जिले से है,जहां महज आम के टिकोले को लेकर एक युवक का मर्डर हो गया.

 यह हत्या भोजपुर के सहार इलाके में हुई है.मिली जानकारी के अनुसार अगहनु राम आम के बगीचे की रखवाली कर रहा था. इसी दौरान कुछ युवक बगीचे में पहुंचे और आम का टिकोला तोड़ना शुरू कर दिया, जब अगहनु राम ने युवकों को टिकोला तोड़ने से मना किया तो ये लोग झगड़ा करने लगे और अंजाम भुगतने की धमकी दी और फिर इन युवाओं ने अगहनु राम की गोली मार हत्या कर दी है। 


 हत्या के बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. महिला सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जप्त कर छानबीन में जुट गई है. परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है.

यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। हत्या की वजह आम तोड़ना बताया जा रहा है। घटना की सूचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस इस हत्या के मामले की जांच में जूट गई है। 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp