Muzaffarpur : बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां सकरा प्रखंड के बिशनपुर बघनगरी की मुखिया बबिता देवी के घर पर ED की रेड चल रही है। सुबह-सुबह बिशनपुर बाघ नगरी में ED की टीम पहुंची है और छापेमारी कर रही है। वहीं बताया जा रहा है कि, आय से अधिक संपत्ति के मामले में रेड की जा रही है।
करीब 20 अधिकारी मुखिया के ठिकानों पर छापेमारी कर रहे है, वहीं मुखिया पति बबलू मिश्रा ने बताया कि, हम सब कोपेरेट कर रहे है। आपको बता दें कि, विशुनपुर बघनगरी की मुखिया बबिता देवी अपने कार्यों को लेकर चर्चा में रहती है और कई बड़े अवार्ड से सम्मानित हो चुकी है।