Join Us On WhatsApp

सुपौल में पानी के दबाव से ध्वस्त हुआ पुल, हजारों की आवाजाही प्रभावित...

सुपौल में पानी के दबाब से एक पुलिया ध्वस्त हो गया है। जिसके चलते हजारों लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

Supaul mein paani ke dabav se dhvast hua pul, hazaaron ki aa
पानी के दबाव से ध्वस्त हुआ पुल- फोटो : Darsh News

Supaul : सुपौल में पानी के दबाब से एक पुलिया ध्वस्त हो गया है। जिसके चलते हजारों लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। दरअसल, किसनपुर प्रखंड के थरबिटिया स्टेशन के दक्षिणी रेलवे ढाला के समीप पानी के तेज दबाब से ग्रामीण सड़क पर बना एक पुलिया ध्वस्त हो गया है। जिससे हजारों लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। वहीं इसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।


हालांकि, जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन सहित रेलवे के अभियंता और अधिकारी ने स्थल का जायजा लिया और आगे की कार्यवाही में जुटी है। ग्रामीणों का आरोप है कि, पिछले चार पांच वर्षों से पुलिया जर्जर और जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच गई थी। जिसके चलते पुलिया धंस भी गया था। आलम ये था कि, पुलिया धसने के कारण इस पथ से वाहनों की आवाजाही नही हो रही थी। वहीं, लोग सिर्फ पैदल ही इस पुलिया से आवाजाही कर पाते थे। पुलिया को दुरुस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई वार स्थानीय प्रसाशन संबंधित विभाग और जन प्रतिनिधि के माध्यम से भी इस दिशा में पहल की गुहार लगाई। लेकिन, किसी ने इसकी सुध नहीं ली। इस बीच देर रात यह पुलिया का एप्रोच पथ और पुलिया ध्वस्त हो गया है। पानी की तेज वहाव के कारण जर्जर पुलिया का एप्रोच पथ और पुलिया ध्वस्त हो चुका है। जिसके चलते अब लोगों की आवाजाही प्रभावित हो चुकी है। 


वहीं जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रसाशन और रेलवे के अधिकारी और अभियंता भी स्थल पर पहुंच कर स्थल का जायजा लिया है अब देखना होगा कि कब तक इस दिशा में समुचित पहल हो पाती है। इस मौके पर मौजूद रेलवे के अधिकारी से हमने इसको लेकर पूछना चाहा तो उन्होंने कुछ भी बताने से फिलहाल इनकार किया है। पुलिया के ध्वस्त हो जाने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। पुलिया ध्वस्त हो जाने से हजारों लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। अब देखना लाजिमी होगा कि कब तक इस पुलिया को दुरुस्त कर इस पथ  से आवाजाही शुरू हो पाती है। जानकारी मिली है की वर्षों पूर्व रेलवे विभाग के द्वारा इस पुलिया का निर्माण कराया गया था।



सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Mahila-truck-chalak-ne-racha-itihaas-Kolkata-se-Jogbani-hote-hue-Nepal-ki-or-rawana-976354

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp