Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी का बयान

Tejsvwi ka byan

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान 

बीजेपी के द्वारा यह बयान देने की जब चुनाव की गिनती होगी तो तेजस्वी यादव घर में बंद हो जाएंगे तेजस्वी ने कहा 

बीजेपी बेकार की बातें करती है काम की बात नहीं करते हैं 

बीजेपी वाले काम की बात कर ही नहीं सकते हैं हम 5 लाख नौकरी दिए मेरे निकलते ही पेपर लीक हो गया 

एक लाख बहाली बचा हुआ है उसमें और 3 लाख बहाली जो प्रक्रियाधिन् करके आए थे वह नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं 

एक नहीं दो-दो डिप्टी सीएम बने हैं और काम काम कुछ नहीं कर रहा है सिर्फ बकवास कर रहा है 

नौकरी के बारे में पलायन के बारे में गरीबों के बारे में महंगाई के बारे में किसान की आय दुगुनी करने के बारे में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के बारे में यह भाजपा के लोग बात ही नहीं कर सकते हैं 

खाली दिनभर बेकार की बातें करते हैं कोई इनकी बातों का मतलब नहीं है  

तेजस्वी ने कहा बीजेपी की बातों को समझो मेरा केवल भाजपा के लोगों से और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल है कि मेरा जो चार लाख जो बाकी जो नौकरी बचा हुआ है वह क्यों नहीं यह लोग बहाली निकाल रहे हैं

सभी विभागों में जो नौकरियां हैं वह निकालना चाहिए जब बीजेपी को बहुमत मिला था तो उन्होंने नौकरी क्यों नहीं दी 

हम 17 महीने में आए तो 5 लाख की नौकरी दी अब 3 लाख जो स्वास्थ्य विभाग की नौकरी बची हुई है वह क्यों नहीं दे रहे हो 

राहुल गांधी के द्वारा राजपूत पर दिए गए बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है

भाजपा के लोग महान जनता से माफी मांगना चाहिए साल में 2 करोड़ नौकरी देंगे खाता में 15 लाख देंगे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे 

नही किये है वह माफी मांगे जो वादा करके वह 10 साल वोट लिया 

और राज किया है केंद्र में भी और राज्य में भी 17 साल से 40 में से 39 संसद में क्या काम किए हैं 

जनता से नाक रगड़ कर माफ़ी मांगे बीजेपी के लोग

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp