Join Us On WhatsApp
BISTRO57

विदाई से पहले ताला खरीदने जा रहे दुल्हन के बड़े भाई की जिंदगी सदा के लिए लॉक हो गई.

The brother died before the bride's departure, a bier was ta

Desk - बहन की शादी में भाई की अर्थी निकली, ताला खरीदने जा रहे दुल्हन क़े बड़े भाई की जिंदगी सदा के लिए लॉक हो गई जिसके बाद शादी की खुशी मातम में बदल गई.. विदाई के लिए गाड़ी पर सवार दुल्हन वापस घर लौट गई..

 यह दुखद घटना बिहार के नवादा जिले की है.मिली जानकारी क़े अनुसार नवादा जिले के परना डाबर थाना क्षेत्र क़े पंचानपुर निवासी शिवलाल मांझी के छोटी बेटी की शादी थी. यह शादी धूमधाम से हो गई. दुल्हन की विदाई से पहले उसका भाई प्रमोद मांझी बक्सा में लगाने के लिए ताला खरीदने बाजार की तरफ निकला तभी बरदाहा बगीचा  के पास उसकी तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर दीवार में जाकर टकराई, जिसकी वजह से प्रमोद की मौके पर ही पहुंचे हो गई.

 दुल्हन के बड़े भाई की मौत की सूचना मिलते ही परिवार समेत पूरे गांव में सनसनी फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुटी, वही दुल्हन की विदाई तत्काल रूक गई. बहन की डोली की जगह भाई की अर्थी घर से निकली. 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp