Join Us On WhatsApp

पटना के GV मॉल के ट्रांसफार्मर आग लगने से लोगों में मचा हड़कंप

The inauguration of Patna's GV Mall created a stir among the

Patna : बिहार की राजधानी पटना के GV मॉल के ट्रांसफार्मर आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं आग लगने से मॉल परिसर में मौजूद लोग भागने लगे। बता दें कि, घटना एस.के पुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड चौराहे के पास स्थित GV मॉल की है। वहीं मॉल में मौजूद लोगों ने फायर सेफ्टी सिलेंडर और पानी फेंककर आग पर काबू पाया। हालांकि, काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp