Join Us On WhatsApp
BISTRO57

विधानपरिषद में सत्ता पक्ष का मोदी को धन्यवाद प्रदर्शन

Vidhanprishd me stta pksh ka modi ko dhnybad prdrshn




 बिहार विधान परिषद के बाहर आज सत्ता पक्ष के लोगों ने प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को बिहार को विशेष सहायता बजट में दी जाने पर धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने आज बिहार को इतना बड़ा तोहफा दिया है और यह लोग कह रहे हैं कि बिहार को कुछ नहीं मिला और बजट के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं जबकि 59000 करोड रुपए का यह विशेष पैकेज मिला है उन्होंने कहा कि 2025 के इलेक्शन में विपक्ष को सब कुछ पता चल जाएगा




bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp