Join Us On WhatsApp

विधानसभा में माले का विरोध प्रदर्शन

Vidhansbha me male ka virodh prdrshn




 बिहार विधानसभा में आज भाकपा माले के विधायक ने विधानसभा मार्च किया बिहार विधानसभा के बाहर से वह अंदर आए और जमकर हंगामा करते हुए सरकार से कहा कि सुशासन डर गया है विकास बह गया है और कहा कि सरकार को भ्रष्टाचार और अपराध पर जवाब देना होगा इनका यह भी करना था कि सरकार बिल्कुल निकम्मी हो गई है और मुख्यमंत्री का सरकार पर से नियंत्रण खत्म हो गया है. इन लोगों ने घोषणा की है कि अगर सरकार ने विपक्ष के सवाल का जवाब नहीं दिया तो कल से विधानसभा का सत्र चलने नहीं देंगे. 



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp