Join Us On WhatsApp

विजय सिन्हा का बयान आरक्षण पर कांग्रेस चुप क्यों

Vijy singha ka byan aarkshn pr congress chup kyo

प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए बयान की मुसलमान आरक्षण पर कांग्रेस चुप है 

लेकिन लालू प्रसाद यादव मुसलमानों के आरक्षण पर बयान दे रहे हैं उप मुख्य मंत्री विजय सिंहा ने कहा लालू प्रसाद यादव बिहार के लिए अभिशाप हैइस चुनाव में पूरी तरह से नर्वस है और वोट प्राप्त करने के लिए राजनीति कर रहे हैं यह दलितों का अति पिछड़ों का गरीबों का सनातनों के संतानों के हित की बात नहीं करते हैयह अपने वोट के लिए कोई भी सौदा कर सकते हैं आरक्षण की बात तो छोड़ दें यह राष्ट्र के साथ भी समझौता कर सकते हैं ऐसी मानसिकता के लोग हैं इस मानसिकता के लोग अराजकता फैला सकते हैं और अराजकता के लिए अराजकता के नायक है ऐसे लोग राष्ट्र के हित में कतई नहीं है ।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp