Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जब एक बाप ने अपने बेटे को पुलिस के हवाले कर दिया, जाने वजह..

When the father handed over his son to the police, know the

Bettiah -खबर पश्चिम चंपारण से है जहां एक पिता ने अपने पियक्कड़ पुत्र के आदतों और कारनामों से तंग आकर पुलिस के हवाले कर दिया है. पिता के इस कार्य की चारों तरफ चर्चा हो रही है.

 यह मामला पश्चिम चंपारण जिला के मझौलिया के डुमरी पंचायत के रघुनाथपुर गांव वार्ड नंबर 6 का है, जहां पिता अब्दुल सलाम ने अपने पियक्कड़ पुत्र मोहम्मद शरीफ को पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र  ने बताया कि पिता के आवेदन पर पियक्कड़ पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बाबत बिहार मध्य निषेध अधिनियम की धारा 37 के तहत कांड संख्या 403 ऑब्लिक 24 दर्ज किया गया है।

बताते चले की मोहम्मद शरीफ इसके पूर्व में तीन बार जेल जा चुका है लेकिन अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था।

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp