Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चोरी करने पहुंचे युवक को लगी करंट, हुई मौत, मचा कोहराम

Young man who came to steal got electrocuted, died, created

खबर पटना सिटी से है जहां एक युवक चोरी की नियत से पहुंचा था. लेकिन, अचानक उसे करंट लग गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई. यह पूरी घटना पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के महुली रोड स्थित लक्ष्मी नगर कॉलोनी की है. 

जानकारी के मुताबिक, एक कार्य रहित गोदाम में चोरी की नियत से एक युवक घुसा था. चोरी के बाद तार काटने के दौरान युवक पानी में उतर गया. जिसके कारण उसे करंट लग गई और मौत हो गई. जिसके बाद उसके युवक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया.  

बता दें कि, युवक की पहचान 17 वर्षीय आशीष कुमार शुक्ला (पिता- दीनानाथ शुक्ल) बाहरी बेगमपुर निवासी के तौर पर की गई है. मौके पर बाईपास थाने की पुलिस के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp