औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद से बड़ा मामला सामने आया है। धान चोरी के आरोप में भीड़ ने तुगलकी फैसला लिया और एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। घटना औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के सिरिस-बरवाडीह एनएच के समीप एक राइस मिल की है।
पिटाई के बाद इलाज के दौरान हुई मौत
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सुमन नरारी कल थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी 28 वर्षीय सुमन कुमार बुधवार की रात कुछ लोगों के साथ बाहर निकला था और राइस मिल के समीप से जा रहा था। इसी दौरान राइस मिल में चोरी का हल्ला हुआ और कुछ लोगों ने उसे पकड़ कर लिया तथा हाथ पैर बांध कर लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि लोगों ने राइस मिल में धान चोरी के आरोप में पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी थी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पिटाई के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुँचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें - राजनीतिक साजिश या क़ानूनी प्रक्रिया? लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप तय होने पर बिहार में सियासत तेज...
4 हिरासत में, लोगों में भय का माहौल
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मिल मालिक, एक मुन्सी, मेठ और गुमटी संचालक को हिरासत में लिया है। वहीं घटना के बाद एक तरफ मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया तो दूसरी तरफ ग्रामीण और राइस मिल के कर्मचारियों में भय का माहौल है। घटना के बाद पूरे गांव में मायूसी छा गई।
दर्ज की गई 2 FIR
मामले को लेकर औरंगाबाद के सदर एसडीपीओ ने बताया कि सुमन पूर्व में शराब मामले में जेल जा चुका था। पुलिस ने इस केस में चोरी और मॉब लिंचिंग का दो FIR दर्ज किया है और छानबीन कर रही है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है जबकि अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। वहीं जांच के लिए SIT गठित की गई है, जल्दी ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें - गलत दिन न मना लें मकर संक्रांति! जानिए किस दिन मनाई जाएगी