11 साल बेमिसाल : मंत्री रेणु देवी ने कहा- 'Modi JI का 11 साल देश ही नहीं, विदेश लोग भी लोहा...'

Bettiah : भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में विकसीत भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण का 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प•चम्पारण के बेतिया स्थित एक नीजी होटल में कार्यक्रम आयोजित की गई l कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी रही l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेणु देवी ने कही कि, मोदी जी के नेतृत्व में 11 साल में देश के साथ-साथ राज्य का भी विकास हुआ है l मोदी जी का 11 साल देश ही नही अपीतु विदेश के लोग भी लोहा मान रहे हैं l उन्होंने कहा कि, मोदी जी ने भारत को विश्व के मानचित्र पर चौथे स्थान पर लाकर मिशाल कायम किया है। साथ ही, सिंदूर ऑपरेशन के माध्यम से सिंदूर मिटाने वाले के खानदान को ही मिटा दिया है l देश मोदी जी के नेतृत्व में विकाश की तरफ अग्रसित हो रहा है और आगे भी होता रहेगा l हम सभी का भी दायित्व बनता है कि उनके हाथों को मजबूत करें l
बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट