darsh news

पटना के बाद बाढ़ कोर्ट में भी दहशत, RDX धमकी के बाद कराया गया परिसर खाली

After Patna, panic grips Barh court; premises evacuated afte

पटना: सिविल कोर्ट परिसर में RDX विस्फोटक रखे जाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पूरे पटना जिले में हड़कंप मच गया। इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए और पटना के साथ-साथ बाढ़ अनुमंडल न्यायालय परिसर को भी अलर्ट मोड पर डाल दिया गया। सुरक्षा के मद्देनज़र बाढ़ कोर्ट परिसर को पूरी तरह खाली कराया गया और किसी भी तरह की अफरा-तफरी से बचते हुए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी की सूचना मिली, वैसे ही बाढ़ कोर्ट प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई। कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों, न्यायिक कर्मियों और आम लोगों को तत्काल बाहर निकाला गया। इसके बाद पटना से विशेष डॉग स्क्वॉड की टीम बाढ़ कोर्ट पहुंची और कोर्ट के चप्पे-चप्पे की बारीकी से जांच शुरू की गई।

यह भी पढ़ें : जिसका नाम वोटर लिस्ट से कटा, वही चेयरमैन कैसे बनी? उठे बड़े सवाल

डॉग स्क्वॉड ने कोर्ट रूम, बरामदे, रिकॉर्ड रूम, पार्किंग एरिया और आसपास के हिस्सों में सघन तलाशी ली। इस दौरान पुलिस बल भी पूरी तरह तैनात रहा और किसी को भी बिना अनुमति परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।

यह भी पढ़ें: सिमराही में बिस्कुट गोदाम में चोरी, लाखों का स्टॉक गायब

इस मामले में बाढ़ के एसडीपीओ आनंद कुमार ने बताया कि पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद एहतियात के तौर पर बाढ़ कोर्ट परिसर को भी खाली कराया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए बिना किसी घबराहट के जांच कराई जा रही है। फिलहाल जांच के दौरान किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामान या विस्फोटक पदार्थ बरामद नहीं हुआ है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और सुरक्षा को लेकर पूरी तरह संतुष्टि नहीं हो जाती, तब तक एहतियाती कदम जारी रहेंगे। वहीं, इस घटना के बाद कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट।

Scan and join

darsh news whats app qr