पटना में दिनदहाड़े गोलीबारी, चलती बाइक पर सिर में मारी गोली!
पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराध ने फिर से रौद्र रूप ले लिया है। धनरूआ थाना क्षेत्र के NH-22 पर नीमा के पास गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान राम कृष्ण नगर थाना इलाके के रहने वाले सोनू कुमार के रूप में हुई है। वह मसौढ़ी से पटना बाइक पर लौट रहे थे, तभी रास्ते में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें सिर में गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
मसौढ़ी एसडीपीओ 2 कन्हैया सिंह ने बताया कि घटना के समय सोनू कुमार बाइक चला रहे थे। पुलिस ने घटना स्थल से पिस्टल का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा, एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुँचकर सभी साक्ष्यों को इकट्ठा किया और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि घायल युवक को पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस घायल के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है और घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पटना में दिनदहाड़े इस तरह की वारदात ने लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने कहा है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।