darsh news

लौरिया प्रखंड में राशन कार्डधारको के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य, 30 दिसंबर तक नहीं कराने पर रुक सकता है लाभ

E-KYC is mandatory for ration card holders in Lauriya block.

पश्चंचिम चंपारण  पश्चंचिम चंपारण जिले के लौरिया प्रखंड में आज जन प्रणाली  वितरण प्रणाली (पीडीएस) डीलरों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश रंजन ने की, जिसमें राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी से जुड़ी आवश्यक जानकारियां दी गईं. अधिकारियों ने बताया कि लौरिया प्रखंड में कुल 1,97,874 उपभोक्ता पंजीकृत हैं. इनमें से अब तक 1,50,598 उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी हो चुका है, जबकि 47,276 उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी अभी अधूरा है. इसी को लेकर जिला स्तर पर हुए बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी बेतिया के निर्देश पर सभी संबंधित अधिकारियों और पीडीएस विक्रेताओं को ई-केवाईसी कार्य तेजी से पूरा करने के लिए कहा गया है.

बैठक में जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी कराना अब अनिवार्य कर दिया गया है.  यह कदम सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और संभावित गड़बड़ियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है. अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि सभी राशन कार्डधारकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को 30 दिसंबर 2025 तक अपने संबंधित पीडीएस विक्रेता के पास जाकर ई-केवाईसी अवश्य कराना होगा. यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है तथा सी-पॉस मशीन के माध्यम से की जाएगी बैठक के दौरान पीडीएस विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि वे अपनी दुकानों पर ई-केवाईसी संबंधी जानकारी प्रमुखता से प्रदर्शित करें. साथ ही जिन लाभार्थियों का ई-केवाईसी शेष है, उनका मुफ्त में तत्काल ई-केवाईसी कराया जाए. इसके अलावा, खाद्यान्न वितरण दिवस पर सभी पीडीएस दुकानों को अनिवार्य रूप से खुला रखने का निर्देश दिया गया ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े

यह भी पढ़े- आरा में मासूम की हत्या से सनसनी, नहर किनारे 6 वर्षीय बच्ची का शव बरामद

https://drsh.in/413f65

बैठक में रजनीश कुमार, जितेंद्र कुमार, शिवजी तिवारी, सुरेश यादव, प्रशांत सिन्हा, कृष्णा प्रसाद सहित सभी पीडीएस विक्रेता उपस्थित रहे. अधिकारियों ने लाभार्थियों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और जल्द से जल्द अपना ई-केवाईसी पूरा कराकर जरूरी खाद्यान्न योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त करें.


Scan and join

darsh news whats app qr